Wednesday, December 09, 2020

तुम्हारी देह

तुम्हारी देह
मुझको कनक-चम्पे की कली है
दूर ही से
स्मरण में भी गन्ध देती है
तुम्हारे नैन
पहले भोर की दो ओस-बूँदें हैं
अछूती, ज्योतिमय
भीतर द्रवित
मानो विधाता के हृदय में
जग गई हो 
भाप करुणा की अपरिमित
तुम्हारे होंठ पर 
उस दहकते दाड़िम-पुहुप को
मूक तकता रह सकूँ र्मैं
सह सकूँ मैं
ताप ऊष्मा का 
मुझे जो लील लेती है

-अज्ञेय

No comments: