Tuesday, December 08, 2020

लाज भरे नयनों में

लाज भरे नयनों में
दूर, साँझ झाँक रही-
चलो कहीं मिलें-जुलें,
श्वाँस के प्रबंधों में।

सोने-सा रेत उगा,
धरती पर लगता है चैत जगा
झूम रहे उपवन-तरु
सिन्दूर लगा-लगा
अनुमानित भावों की,
अन्तर्ध्वनि गूँज रही
चलो कहीं लग जायें
निश्चय के धंधों में
लाज भरे नयनों में ...

क्षण अतीत बीत गए,
आज स्वतः- 
स्वप्न-घटक रीत गए
सत्य के पखेरू, प्रिय!
प्रत्याशित जीत गए
आज तलक, अपनापन, 
बहुत-बहुत दूर रहा,
चलो कहीं बाँधें मन, 
मादक अनुबंधों में
लाज भरे नयनों में...

उर-उपवन हुए हरे,
झूम रहे 
आगत पल राग भरे
बैठ गए पाँखी-स्वर,
गालों पर हाथ धरे
टूट गया अनचाहा 
अलगाव-सन्धि-बाँध,
चलो, कहीं तैरें हम,
आग्रह सौगन्धों में
लाज भरे नयनों में ...
-मुनीश मदिर

No comments: