Wednesday, December 02, 2020

छाप जीवन की

   
फिर कुहुक 
बनकर समाई
याद मधुबन की।
रोम में
जगने लगी है
गंध चन्दन की।
फिर कुहुक...

थामकर
बैठे रहे
अरुणाभ किरणों की हथेली
लाज से
सकुचा गई-
थी, भोर की दुल्हन नवेली
तीर पर
उतरी नहाने
रूपसी मन की
फिर कुहुक...

डबडबाती 
आँख-सी है
रूप की यह 
झील निर्मल
पास में
सुधियाँ तुम्हारी
हो कि कोई लहर चंचल
ढूँढ़ता हूँ
हर लहर में
छाप जीवन की
फिर कुहुक 
बनकर समाई
याद मधुबन की।
-रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’

No comments: