Saturday, July 16, 2022

फिरे दिन फिर गुलाबों के

तुम्हारी दृष्टि को छूकर
फिरे दिन
फिर गुलाबों के

तिरी छवियाँ तुम्हारी
सृष्टि के
पावन -प्रसंगों में
घुली फिर ताज़गी
बरसों रहे
बीमार रंगों में
तुम्हारे नाम से जुड़कर
खिले -
चेहरे किताबों के
फिरे दिन फिर ... 

तुम्हारा स्पर्श पाकर
तन हवाओं का
हुआ चंदन
लगे फिर देखने सपने
कुँवारी -
खुशबुओं के मन
फिज़ाओं में-
छिड़े चर्चे
सवालों के -जवाबों के
फिरे दिन फिर ... 

लिखे ख़त तितलियों को
फूल ने
अपनी कहानी के
खनक कर-
पढ़ गए कुछ छंद 
कंगन रातरानी के
तुम्हारी आहटों से
पर खुले
मासूम ख़्वाबों के
फिरे दिन फिर ... 

-जय चक्रवर्ती

No comments: