Wednesday, July 13, 2022

फिर फागुन मदमाता आया

फिर फागुन मदमाता आया 
उमगा हृदय कछार

लाज निगोड़ी पहरा देती
थाम पलक की डोर
मन का छौना जब बौराया
छुड़ा ले गया छोर
नैन अधमुँदे शोख़ अदाएँ
करती हैं मनुहार 
सुधियों से चल पार
फिर फागुन...

यौवन आया, 
लहका कोमल
हरसिंगारी गात
कौन चुराता है किंशुक की
देह से हरित पात
तप्त श्वास में प्यास जगी है
कैसा प्रीति बुखार
अधर हुए कचनार
फिर फागुन...

संदल घुलने लगा साँस में
महकी चलें तरंग
रग-रग महुए की मदहोशी
मन हो रहा मलंग
शब्दों से बोली शरमायीं
कैसे हो इक़रार
मुखर मौन उद्गार
फिर फागुन...

उच्छृंखल हो रही शरारत
माने ना प्रतिबंध
पंख हवा के लिए कल्पना
चली तोड़ सब बंध
कहता है पाहुन ऋतुराजन
खोल प्रणय के द्वार
कर भी ले अभिसार
फिर फागुन...

-सुधा राठौर

No comments: